सत्ता परिवर्तन होते हैं वर्षा का दौर शुरू
शाजापुर (मनोज हांडे) - श्री हरी नारायण विश्राम कक्ष में जाते एवं सत्ता का अधिकार शिव के हाथ में आते ही वर्षा का दौर शुरू हो गया सत्ता परिवर्तन होते हैं सबसे पहले फाइल धरतीपुत्र (किसान) यह सुनी गई एवं कल रात से ही वर्षा का दौर शुरू हो गया जो अभी निरंतर जारी है किसानों के चेहरे खिल गए सभी जनमानस ने राहत की सांस ली श्री पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा ही शिव कथा आते आते ही सभी जलाशय लबालब हो कर अपना सौंदर्य बढ़ाएंगे 27 तारीख से 2:00 बजे से 5:00 बजे तक कथा का रसपान किया जा सकता है।
Tags
Shajapur