बारिष के बावजूद टीकाकरण सेंटरों पर दिखा लोगो का उत्साह, जिले में अब तक 2,10,526 लोगों ने लगवाया टीका | Barish ke bavjud tikakaran centro pr dikha logo ka utsah

बारिष के बावजूद टीकाकरण सेंटरों पर दिखा लोगो का उत्साह, जिले में अब तक 2,10,526 लोगों ने लगवाया टीका

बारिष के बावजूद टीकाकरण सेंटरों पर दिखा लोगो का उत्साह, जिले में अब तक 2,10,526 लोगों ने लगवाया टीका

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले में कोरोना से बचाव का अब तक 2,10,526 व्यक्तियों ने टीका लगवा लिया है। सोमवार को बारिष के बावजूद 7180 लोगों ने टीकाकरण कराया। जिले में टीकाकरण को लेकर नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं से लेकर बुजुर्ग जिसमें महिलाएं और पुरूष, गर्भवती महिलाएं पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण सेन्टरों पर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे है। टीकाकरण को लेकर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह वातावरण है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. विजय बघेल ने बताया 26 जून 2021 की रिपोर्ट अनुसार अब तक 2,10,526 व्यक्तियों ने टीकाकरण करा लिया है। उन्होंने बताया प्रतिदिन टीकाकरण कराने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया बारिष के बावजूद सोमवार को जिले में 7180 व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया। जिले में टीकाकरण को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है। उक्त प्रयासों के तहत टीकाकरण सेन्टरों पर वेक्सीनेषन कराने के लिए बडी संख्या में आमजन पहुंच रहे है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण अवष्य कराए। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सुरक्षित उपाय है। 

बारिष के बावजूद टीकाकरण सेंटरों पर दिखा लोगो का उत्साह, जिले में अब तक 2,10,526 लोगों ने लगवाया टीका

Post a Comment

Previous Post Next Post