जिले में आज 17935 लोगों ने कराया टीकाकरण, टीकाकरण सेन्टरों पर उत्साह का वातावरण | Jile main aaj 17935 logo ne karaya tikakaran

जिले में आज 17935 लोगों ने कराया टीकाकरण, टीकाकरण सेन्टरों पर उत्साह का वातावरण

जिले में आज 17935 लोगों ने कराया टीकाकरण, टीकाकरण सेन्टरों पर उत्साह का वातावरण

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले में आज 17935 लोगों ने टीकाकरण कराया। जिले में टीकाकरण को लेकर नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं से लेकर बुजुर्ग जिसमें महिलाएं और पुरूष पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण सेन्टरों पर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे है। टीकाकरण को लेकर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह वातावरण है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. विजय बघेल ने बताया गुरूवार को जिले में 196 टीकाकरण सेन्टर पर 17935 लोगों ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। जिले में टीकाकरण को लेकर जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, षिक्षकगण, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता, चैकीदार, पटवारी, सरपंच, सचिव, जीआरएस, वालेन्टीयर्स आदि लगातार प्रयास करके आमजन को जागरूक करने के प्रयास कर रहे है। उक्त प्रयासों के तहत टीकाकरण सेन्टरों पर वेक्सीनेषन कराने के लिए बडी संख्या में आमजन पहुंच रहे है। कलेक्टर  सुरभि गुप्ता ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण अवष्य कराए। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सुरक्षित उपाय है। 

जिले में आज 17935 लोगों ने कराया टीकाकरण, टीकाकरण सेन्टरों पर उत्साह का वातावरण


Post a Comment

Previous Post Next Post