अपर कलेक्टर मेडम ने ली अनुभाग स्तरीय बैठक | Upper collectoe maidam ne li anubhag stariy bethak

अपर कलेक्टर मेडम ने ली अनुभाग स्तरीय बैठक

अपर कलेक्टर मेडम ने ली अनुभाग स्तरीय बैठक

मनावर (पवन प्रजापत) - अनुभाग मनावर में एडीएम डॉ सलोनी सिडाना ने समस्त विभाग प्रमुखों की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत के सभागृह में ली।बैठक के प्रारंभ में कंट्रोल रूम स्थापित कर वर्षा एवम बाढ़ की स्थिति  जन,पशु,सम्पत्ति आदि की हानि  के साथ ही अन्य रिपोर्टिंग 15 जून से नियमित रूप से करने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार भावसार को दिये।NVDA ,होम गार्ड एवम पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक संसाधनों की सूची तैयार कर पूर्व तैयारी करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल चौहान को  बताया गया।जनपद पंचायत, नगर पालिका एवम नगर परिषद तथा स्वास्थ्य विभाग की की जाने वाली पूर्व तैयारी के आवश्यक निर्देश देकर निर्माण एजेंसियों से परिसंपत्तियों की रिपेयर आदि कर उपयोगी होने संबंधि प्रमाण पत्र देने के लिएआपदा प्रबधन अंतर्गत  वर्षा  पूर्व  की जाने वाली आवश्यक तैयारियों की  नगरपालिका ,स्वास्थ्य विभाग ,पी,एच ई विभाग से  समीक्षा कर निर्देश दिए कि नगरपालिका एव नगरपंचायत अन्तर्गत  नालियों ,नाले, की साफ सफाईका कार्य आगामी 15 जून से पूर्व हो जाने चाहिए तथा स्वास्थ्य विभाग समस्त बीएमओ को निर्देश दिए गए कि मलेरिया नियंत्रण के लिए फॉगिंग एवम आयल स्प्रे के साथ ही अभी से वर्षा के समय  फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयों का मच्छरदानी ors घोल एवम आवश्यक दवाइयो का वितरण करवाए। नगरपालिका से नगर में छीटकाव करवाने एव वार्ड वॉर इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि नर्मदा किनारे बसे गाँव मे एवम अन्य स्थानों पर बाढ़ से प्रभावित होने वाली जनता के लिए ठहरने हेतु भवनों का चयन कर लिया जाकर इन भवनों में रुकने वाले लोगों की आवश्यक तैयारी कर ली जावे। ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम से सतत इसकी जानकारी ली जावे।एडीएम मेडम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर का भी निरीक्षण किया जिसमें 3 दिवस में साफ सफाई के सख्त निर्देश बीएमओ चौहान को दिए ,तथा स्वास्थ विभाग का 50 सीटर नवीन भवन की जगह का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम ने एस डी एम एव तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया बैठक में भूअर्जन अधिकारी श्रीमति रंजना मुजाल्दा , एसडीएम राहुल चौहान तहसीलदार सीएस धार्वे,नायबतहसीलदार हितेन्द्र  भावसार,श्रीमती नेहा साह श्रीमती सोनिका सिंह ,सीईओ एम एल काग , सीईओ धरमपुरी पालनपुरे,उमरबन रीना चौहान एव समस्त अनुभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर मेडम ने ली अनुभाग स्तरीय बैठक


Post a Comment

Previous Post Next Post