श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आचार्य महाश्रमण जी म.सा. का हुआ आगमन | Shri mohankheda tirth main acharya mahashraman ji m s ka hua agman

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आचार्य महाश्रमण जी म.सा. का हुआ आगमन

श्री मोहनखेड़ा ट्रस्ट मण्डल ने की अगवानी

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आचार्य महाश्रमण जी म.सा. का हुआ आगमन

राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में आज सोमवार को आचार्य श्री महाश्रमण जी म.सा. एवं मुनिमण्डल व साध्वीवृंद का आगमन हुआ । ट्रस्ट मण्डल की ओर से ट्रस्टीगणों ने आचार्यश्री के सम्मुख गहुंली कर अगवानी की ।

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आचार्य महाश्रमण जी म.सा. का हुआ आगमन

आचार्य महाश्रमण जी ने शत्रुंजयावतार प्रभु श्री आदिनाथ भगवान के जिन मंदिर, दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर में दर्शन वंदन किये । दादा गुरुदेव द्वारा रचित अभिधान राजेन्द्र कोष के दर्शन किये । तत्पश्चात् आचार्यपाट कक्ष में दर्शन किये । 

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आचार्य महाश्रमण जी म.सा. का हुआ आगमन

श्री मोहनखेड़ा ट्रस्टमण्डल एवं मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री निलेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा. व साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा की ओर से आचार्यश्री को कामली अर्पित की गयी ।

आचार्य महाश्रमणजी ने समस्त गुरु भक्तों को मांगलिक का श्रवण कराया । इस अवसर पर मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, मेघराज लोढा, मांगीलाल पावेचा, मांगीलाल रामाणी, आमंत्रित ट्रस्टी भेरुलाल गादिया, संजय कोठारी, जयंतीलाल कंकुचोपड़ा, महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन आदि ने श्री मोहनखेड़ा तीर्थ का इतिहास एवं साहित्य अर्पित किया । इस अवसर पर श्रावक-श्राविका उपस्थित थे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post