टांडा मे मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | Tanda main maleria rath ko hari jhandi dikhakar kiya ravana

टांडा मे मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

टांडा मे मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

टांडा (यश राठौड़) - गर्मी के मौसम के बाद जहाँ अब बारिश शुरू हों. गई है तो बारिश मे आने वाली बीमारियों से बचाव के. लिए जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने जिला. मुख्यालय  पर मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किआ यह लोगो. के जागरूकता लाने का अभियान है जिसमे यह रथ जिले. के विकासखंड गावों. मे भ्रमण  क़र लोगो. को. मलेरिया से बचाव के लिए छिड़काव के लिए जागरूक करेगा एवं अब यह रथ बाग़ विकासखंड मे ग्राम टांडा मे पंहुचा है जिसे  मेडिकल ऑफिसर टांडा ने हरी झंडी दिखाकर मलेरिया रथ को रवाना किया इस जागरूकता एवं प्रचार प्रसार रथ के माध्यम से मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया इस में फ्लेक्स के माध्यम से बताया गया कि पानी की टंकीयों के ढक्कन बंद रखें सप्ताह में एक दिन उसे खाली करें वह सुखाने के उपरांत ही उपयोग में ले इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ नेहा मालवीय व डॉ दयालु एवं फार्मासिस्ट रंजना बघेल वसमस्त मेडिकल स्टाफ सभी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post