श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरि जी के चित्र की हुई स्थापना | Shri mohankheda tirth ke vikas prerak acharya shri rishabhchandr suri ji ke chitr ki hui sthapna

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरि जी के चित्र की हुई स्थापना

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरि जी के चित्र की हुई स्थापना

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में आज शनिवार को वरिष्ठ कार्यदक्ष मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री निलेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा. व साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा की उपस्थिति में आचार्य पाटगादी कक्ष में तीर्थ विकास प्रेरक गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के चित्र की स्थापना की गया।

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरि जी के चित्र की हुई स्थापना

इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मण्डल की और से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, शांतिलाल साकरिया, कमलचंद लुनिया, जयंतिलाल बाफना, मेघराज लोढा, मांगीलाल रामाणी, व आमंत्रित ट्रस्टी भेरुलाल गादिया एवं राजगढ़ श्रीसंघ अध्यक्ष मणीलाल खजांची, राजेन्द्र खजांची, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे ।

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरि जी के चित्र की हुई स्थापना


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News