राशन दुकानों पर राशन की हेराफेरी जारी, साकडी में दुकान पर दिया जा रहा था कम राशन | Rashan dukano ki herapheri jari

राशन दुकानों पर राशन की हेराफेरी जारी, साकडी में दुकान पर दिया जा रहा था कम राशन

विधायक पटेल के निरीक्ष्ण के दौरान सामने आई सच्चाई

राशन दुकानों पर राशन की हेराफेरी जारी, साकडी में दुकान पर दिया जा रहा था कम राशन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले में कई राशन दुकानों पर गरीबों के हक के राशन की हेराफेरी लगातार जारी है। जिसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। कुछ दुकानों पर औपचारिक कार्रवाई का दिखावा कर जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। जबकि राशन वितरण में बेतहाशा धांधली बदस्तूर जारी है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने ग्राम साकडी में राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान मिली अनियिमितता के बाद कही। दरअसल विधायक पटेल शनिवार को अचानक ग्राम साकडी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होने हितग्राहियों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि किसी हितग्राही को 8 किलो राशन कम मिला तो किसी को 10 किलों राशन कम मिला। यहां इतनी चालाकी से काम किया जा रहा था कि राशन वितरण में हो रही गडबडी को कोई भांप नहीं सके। राशन दुकान से वितरक द्वारा कई हितग्राहियों को राशन को कम दिया गया परंतु हितग्राही के राशन कार्ड में एंट्री निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान करने की दर्ज की जा रही थी। ताकि गडबडी का पता नहीं चल सके। यहां स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर भी नहीं था और मनमानीपूर्ण तरीके से राशन वितरण किया जा रहा था।

राशन दुकानों पर राशन की हेराफेरी जारी, साकडी में दुकान पर दिया जा रहा था कम राशन

*आखिर भोले भाले आदिवासियों के साथ छलावा क्यों किया जा रहा*

विधायक पटेल ने राशन वितरण में लगातार जारी अनियमितता, मनमानी और हेराफेरी के खिलाफ मुखर होते हुए कहा कि आखिर आलीराजपुर जिले के भोले भाले आदिवासियों के साथ राशन वितरण में छलावा क्यों किया जा रहा है? हर परिवार और पात्र व्यक्ति को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में राशन देने में क्या परेशानी आ रही है..? सरकार पर्याप्त आवंटन प्रदान कर हर परिवार के हिसाब से निर्धारित मात्रा में राशन जिले में भेज रही है तो सरकार की मंशा के खिलाफ कौन लोग कार्य कर रहे है और उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? जिन जिम्मेदारों पर राशन वितरण, मानीटरिंग और हर परिवार तक निर्धारित मात्रा का राशन पहुंचाने की जवाबादारी है उन्होने अब तक क्या मानीटरिंग की और क्या लेखा जोखा रखा? जिन परिवारों तक राशन नहीं पहुंचा उन तक राशन पहुंचाने के लिए क्या कवायद की गई..?

*लगता है सरकार सो गई, नींद से जागने का किया आव्हान*

इस मामले में विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि जिले में राशन वितरण में हो रही धांधली को लेकर सरकार सो गई है। उन्होने सरकार से नींद से जागने का आव्हान करते हुए कहा कि गरीबों तक निशुल्क राशन पहुंचाने की योजना बहुत अच्छी है और इससे गरीब लोग अपना जीवन यापन कर भी रहे है। परंतु कुछ लोगों की बदनियति के कारण गरीबों तक उनके हक का राशन निर्धारित मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में सरकार को आगे आकर मैदानी स्तर पर ये पता जरूर लगाना चाहिए की हर परिवार तक निर्धारित मात्रा में राशन पहुंच रहा है या नही। विधायक पटेल ने कहा कि जिले के सभी परिवारों को निर्धारित मात्रा में राशन प्रदान नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News