कांग्रेस नेताओं ने जिले मे अनलॉक का समय बढ़ाने की मांग की | Congress netao ne jile main unlock ka samay badhane ki mang ki

कांग्रेस नेताओं ने जिले मे अनलॉक का समय बढ़ाने की मांग की

कांग्रेस नेताओं ने जिले मे अनलॉक का समय बढ़ाने की मांग की

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर आदि ने जिले में अनलॉक की समयावधि सुबह 7 से शाम 6 बजे तक करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के कलेक्टर से की है। उन्होने बताया कि प्रदेश के इंदौर आदि अन्य जिले में अनलॉक के तहत बाजार की विभिन्न दुकाने खुलने का समय कलेक्टर ने सुबह 7 से 6 बजे तक कर दिया है। जबकि अभी भी वहां बड़ी संख्या में कोरोना के सक्रिय केस है। वहि आलीराजपुर जिला कोरोना के केश लगभग नगण्य होने की वजह से पूरे प्रदेश में अव्वल है, उसके बावजूद भी यहां अनलॉक का समय सुबह 7 से 2 बजे कर रखा है, जो कि काफी कम है। कम समय के लिए दुकानें खुलने के कारण जहां एक ओर दुकानदार परेशान हैं वहीं ग्राहकों को भी बड़ी परेशानी जा रही है।कोरोना के मामले में बेहतर स्थिति होने के बाद भी यहां अनलॉक की समयावधि नही बधाई जा रही है। जो कि आमजनता ओर छोटे बड़े दुकानदारों के साथ सरासर अन्याय है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ओर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य अन्य जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों ओर आमजन मानस को विश्वाश में लिए बगैर तथा जिले की वास्तविक हकीकत जाने बिना मनमाने तरीके  से निर्णय ले रहे है। जिससे व्यापारी ओर जनता परेशान है। गत दिनों कलेक्टर ने कृषि सम्बन्धी दुकानों को शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।जबकि अन्य सभी प्रकार की दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति मिलना चाहिए। जिला प्रशासन प्रदेश की तुलना में यहां पक्षपात पूर्ण ढंग से अजीबोगरीब रवैया अपना रहा है। कांग्रेस इसका घोर विरोध करती है। कांग्रेस नेता महेश पटेल ,विधायक मुकेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर से  मांग की है कि अलीराजपुर जिले में अनलॉक की समयावधि बढ़ा कर सुबह 7 से शाम 6 तक की जावे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News