पूर्व विधायक लांजी की गिरफ्तारी का साहू समाज ने किया विरोध
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - मामले की उचित जांच किए जाने संबंधी सौंपा ज्ञापन
तत्काल रिहाई की उठाई मांग
समाज सेवा और जन सेवा से सरोकार रखने वाले पूर्व विधायक लांजी को षड्यंत्र कर फसाने वालों पर हो कार्यवाही
सोशल मीडिया और अखबारों पर भ्रष्ट विभाग और अधिकारियों की पोल खोलने के लिए झूठे प्रकरण में फंसाकर किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के दौरान पूर्व विधायक को है जान का खतरा यदि कुछ होता है तो साहू समाज ने इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर डाली
मांग की गई है ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय तेली साहू प्रदेश अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ पंकज साहू जिला उपाध्यक्ष मनेश साहू पत्रकार (खैरवानी) नितेश साहू, पंकज साहू सहित और समाज के लोग उपस्थित थे।
Tags
chhindwada