अँग्रेजी कार्यशाला का समापन | Angreji karyashala ka samapan

अँग्रेजी कार्यशाला का समापन

अँग्रेजी कार्यशाला का समापन

मनावर (पवन प्रजापत) - मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था द्वारा 5 दिवसीय आॅनलाइन अँग्रेजी कार्यशाला का आज विधिवत समापन किया गया । उपरोक्त कार्यशाला में प्रशिक्षक धीरज हासीजा , इंदौर ने बच्चों को परिचय के अन्तर्गत इंग्लिश में सामान्य बातचीत का तरीका , शब्द बैंक, शब्द पहेली , नूडल्स इंग्लिश, अन्त्याक्षरी , स्वयं का शब्दकोश कैसे तैयार हो, शब्दों का पोस्टमार्टम कर किस तरह नये शब्द निर्माण किए जाते हैं आदि विषयों को बहुत अच्छी तरह से बच्चों के बीच स्लाइड के माध्यम से रखे । 

अँग्रेजी कार्यशाला का समापन

उन्होंने प्रेरणादायक संदेशों के माध्यम से भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम में अध्यक्ष तुकाराम पाटीदार, कोषाध्यक्ष राजा पाठक सहित कई शिक्षक साथी भी पूरे समय शामिल रहे ।  बच्चों का रजिस्ट्रेशन उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा और मुकेश मेहता तथा तकनीकी सहायक रघुवीर सोलंकी थे । अंत में आभार राम शर्मा परिंदा ने जताया ।  कार्यशाला में सुयश जाधव,प्रतिक्षा बोर्डिया, आदित्य पंवार,ध्रुवेश मोदी,प्रखर पाटीदार,प्रतिक्षा सिंदड़ा,मंगेश जाधव,यश गोयल,डिंपल सोनी,कोपल गुप्ता,ख्याति सोलंकी,सुयोग पाटिल,भूमि पाटीदार,वैष्णवी सोलंकी,जिया मालवीय, मयूरी सोलंकी, समृद्धि कसेरा, गणेश,समीरा,गंगा,शिखा, वैष्णवी आदि के साथ लगभग 60 बच्चे उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments