मानवता का दिया परिचय, घायल बछिया की सेवादारों ने की सेवा | Manavta ka diya parichay ghayal bachhiya ki sevadaro ne ki seva

मानवता का दिया परिचय, घायल बछिया की सेवादारों ने की सेवा

मानवता का दिया परिचय, घायल बछिया की सेवादारों ने की सेवा

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - दिनांक 11-06-2021 की रात को श्री राम भक्त हनुमान मंदिर के पास सुनील सद्दू रघुवंशी के घर के सामने एक बछिया को 3-4 कुत्तों ने 7 से 8 जगह बहुत बुरी तरह के  काट कर घायल कर दिया,सुबह शानू शेयके को बछिया को घायल अवस्था मे मिली,तब सुनील रघुवंशी, अमित वर्मा रघुवंशी,शानू शेयके, पशु चिकित्सालय ले गए जहाँ डॉ. चड्डा द्वारा प्राथमिक उपचार कर 4 इंजेक्शन लगाए गए,फिर बछिया को आदि शक्ति दुर्गापीठ के प्रांगण लाया गया,तब से सुनील रघुवंशी, तरुण मालवी,कपिल चौरे,शानू, अमित वर्मा,पण्डित सत्यम दीक्षित,लगातार सेवा में लगे हुए है,दिनांक 14-06-2021 को बछिया को 5 इंजेक्शन लगाए गए। सेवादारों के द्वारा बछिया के आसपास मख्खी भगाने के लिए धुंआ किया जा रहा है,दूध पानी खाना देकर ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही उसको चलाने की कोशिश भी की जा रही है। नमन है इन सभी सेवादारों को।

Post a Comment

Previous Post Next Post