लोक जन कल्याण समिति द्वारा पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया | Lok jan kalyan samiti dvara podhe lagakar paryavaran divas manaya

लोक जन कल्याण समिति द्वारा पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया

लोक जन कल्याण समिति द्वारा पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया

धरमपुरी (गौतम केवट) - समाज सेवा व समाज को उचित दिशा एवं जीवन दायिनी औषधि पौधे मानव और पर्यावरण पर निर्भर होते हैं यह मानना है समाज सेवी सुनील स्टार चौहान का । पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बूरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छाता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है। मानव की बूरी आदतें जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बूरी तरह से प्रभावित करती है। जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकर्तिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। इस अवसर पर लोक जन कल्याण समिति धार अध्यक्ष सुनील स्टार चौहान और कार्यकर्ताओ ने वृक्षारोपण किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post