जैन दंपति ने वैवाहिक वर्षगांठ पर किया वृक्षारोपण | Jain dampatti ne vaivahik varshganth pr kiya vraksharopan

जैन दंपति ने वैवाहिक वर्षगांठ पर किया वृक्षारोपण

जैन दंपति ने वैवाहिक वर्षगांठ पर किया वृक्षारोपण

अमरवाड़ा (अमर गिरी) - अंकुर अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत अमरवाड़ा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बालाराम जैन के पुत्र एवं पुत्रवधू मनीष कुमार जैन (शिक्षक )एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीना जैन (शिक्षिका )ने अपने 19 बे वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर अमरवाड़ा स्थानीय मोक्षधाम एवं  गरमेटा पहाड़ स्थित शिव मंदिर में पर्यावरण सुरक्षा हेतु फलदार एवं औषधि वृक्षों का पौधरोपण किया साथ ही प्रतिवर्ष दस दस फलदार एवं औषधि पौधों को  लगाकर  प्रकृति की सुरक्षा करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments