18 वर्ष से अधिक सभी जन को, बिना पूर्व बुकिंग के अपने अपने क्षेत्र में टिके लगाने के सेंटर के सुझाव को मानने पर सरकार का आभार - विधायक पटेल | 28 varsh se adhik sabhi jan ko bina purv booking kr apne apne shetr

18 वर्ष से अधिक सभी जन को, बिना पूर्व बुकिंग के अपने अपने क्षेत्र में टिके लगाने के सेंटर के सुझाव को मानने पर सरकार का आभार - विधायक पटेल 

18 वर्ष से अधिक सभी जन को, बिना पूर्व बुकिंग के अपने अपने क्षेत्र में टिके लगाने के सेंटर के सुझाव को मानने पर सरकार का आभार - विधायक पटेल

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल ने मप्र सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए जिले के समस्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को अपने निकटस्थ टिका सेंटर पर वैक्सीन लगाने की अपील की हैं। उल्लेखनीय हैं कि कुछ दिन पहले विधायक मुकेश पटेल ने आलीराजपुर जिले के सभी हॉस्पिटल व 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन के सभी 18 वर्ष के नागरिकों को टिका करण करने की मांग की थी|  इस हेतु उचित सुझाव दिया था जिसे मप्र सरकार व कलेक्ट सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन एवं  जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन के दिशा निर्देशन में जिले में विभिन्न टीकाकरण सेन्टरों को टीकाकरण सत्र आयोजित कर रहे हैं। विदित हो कि जिले के उक्त टीकाकरण सेन्टरों पर तत्काल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से टीकाकरण किया जाएगा।  टीकाकरण सेन्टरों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, महिलाओं को आधार कार्ड एवं मोबाइल लेकर जाना होगा। टीकाकरण सेंटर अलीराजपुर जनपद क्षेत्र में सहयोग गार्डन अलीराजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आम्बुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नानुपर में टीकाकरण सत्र आयोजित हो रहे हैं, वही  चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र में टाउन हाल चन्द्रशेखर आजाद नगर एवं पीएचसी बरझर में टीकाकरण सत्र आयोजित होगा जबकि जोबट जनपद क्षेत्र में शा. कन्या हा.से. स्कूल जोबट एवं शा. हा.से. स्कूल खट्टाली में टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। कट्ठीवाडा जनपद क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कट्ठीवाडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमखूंट, पीएचसी सोरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फुलमाल में टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। 

सोंडवा जनपद क्षेत्र में बीआरसी भवन सोंडवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्र उमराली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखतगढ में टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। उदयगढ जनपद क्षेत्र में शा. हा. सें. स्कूल उदयगढ एवं हायर सेंकडरी स्कूल बोरी में टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे।

उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र टवली ने दी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News