बढ़ते पेट्रोल-डिजल के दामों को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
धरमपुरी (गौतम केवट) - प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के निदेशानुसार आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी धरमपुरी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहूॅचकर देश व प्रदेश में आये दिन बड़ रहे पेट्रोल-डिजल के दामों के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार धरमपुरी को सौपा। जिसमें ज्ञापन के माध्यम से ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा बताते हुऐ मांग की गई है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डिजल के दामों में बेतहासा मूल्य बढ़ोतरी की जा रही है वर्तमान में पेट्रोल 105 रू. वही डिजल भी शतक के आस-पास आ चुका है ऐसे में गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति बदतर होती चली जा रही है। वर्ष 2013 तक मनमोहन सरकार के समय कच्चे तेल का भाव ज्यादा होने के बावजुद पेट्रोल 76 रू. और डिजल 65.75 पैसे लीटर ही रहा था वही आज पेट्रोल 104.44 पैसे डिजल 93 रू. से ऊपर जा रहा है। आजादी के बाद से 70 वर्षो तक गैर भाजपा सरकारे रही जिसमें पेट्रोल अधिकतम 70 रू. लीटर और डिजल 65 रू. पहूॅचता था परन्तु वर्ष 2014 से 2021 तक मात्र 7 साल में प्रति लीटर पेट्रोल 35 रू. और डिजल में 28 रू. प्रतिलीटर महंगा कर दिया है जिससे यातायात, बस किराया आदि मंहगा हो गया है वही दो पहिया वाहन से बाजार हाट करने वाले लोग व गरीब मजदूर पर मंहगाई की मार पड़ रही है।
डिजल की किमतों में वृद्धि के कारण किसानों की लागत की बढ़ गई है। बार-बार मूल्य वृद्धि से प्रदेश की जनता बेहाल है यदि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकारे पेट्रोल पर एक्साईज ड्यूटी न्यूनतम कर पेट्रोल डिजल के भाव कम कर प्रदेश की जनता को राहत दे सकती है। ज्ञापन में महामहिम से डिजल-पेट्रोल के दामो को कम करने की मांग की गई। ज्ञापन में क्षैत्रिय विधायक पांचीलाल मेड़ा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, न.प. उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद बाबु खाॅन,आशिक जमींदार, नाना सेन, डाॅ. अजहर खाॅन, इरफान मलिक, जे.की नकवी, अशोक यादव साला, सुदामा सेन, जयसिंह पटेल खलघाट, धनराज धनगर, मलखान पटेल, नरेन्द्र दरबार, नरेन्द्र खारपुरा, राजा काका खुजावा, अली रज़ा नकवी, भुरू शर्मा, मोहसीन खेराती, शहबाज खाॅन आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनी ने किया।