आईटी सेल कांग्रेस के प्रशिक्षण मे प्रदेश प्रभारी विभा बिंदु डोंगरे ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन | IT sell congress ke prashikshan main pradesh prabhari vibha bindu dongre ne yuvao ko diya margdarshan

आईटी सेल कांग्रेस के प्रशिक्षण मे प्रदेश प्रभारी विभा बिंदु डोंगरे ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

आईटी सेल कांग्रेस के प्रशिक्षण मे प्रदेश प्रभारी विभा बिंदु डोंगरे ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय पटेल फार्म हॉउस पर जिला कांग्रेस आईटी सेल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | 

जिसमे आईटी सेल की प्रदेश प्रदेश प्रभारी विभा बिंदु डोंगरे ने प्रशिक्षण मे शिरकत कर युवाओं को मार्गदर्शन दिया | साथ ही उन्होंने आईटी सेल के बारे मेँ विस्तृत से प्रकाश डाला| वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बलिदान व देश के विकास मेँ उनके महत्वपूर्ण योगदान को भी बताया | आगामी दिनों मेँ भी ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करने कि रूपरेखा तैयार की गईं | इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, झाबुआ के पूर्व विधायक जेवियर मेडा,आईटी सेल जिलाध्यक्ष ईरसाद चंदेरी सहित कांग्रेसी नेता और युवा कार्यकर्ता मौजूद थे | 

आईटी सेल कांग्रेस के प्रशिक्षण मे प्रदेश प्रभारी विभा बिंदु डोंगरे ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

*कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने मे सबसे कारगार है आईटी सेल*

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने  सम्बोधित करते हुए कहा की आज के आधुनिक युग मेँ आईटी सेल का महत्व कई गुना बढ़ गया है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने मेँ अगर सबसे कारगर आईटी सेल है | श्री  पटेल ने कहा के भाजपा आईटी सेल झूठ फैलाने मेँ माहिर है, लेकिन जमीनी हकीकत से कोसो दूर है | लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा के काले कारनामे जनता के सामने लाकर रहेगी | झूठ का पुलिंदा बना कर व देश की जनता को लोक लुभावने सपने दिखाकर मोदी कुर्सी पर बैठ तो गये, लेकिन देश जनता उनके जुमलों से और सकरार की जन विरोधी नीतियों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है | लेकिन जनता आगामी उपचुनाव, नगरीय निकाय, पंचायत व 2023 के विधानसभा चुनाव मेँ भाजपा को सबक सिखाएगी | 

श्री पटेल ने कहा की जोबट उपचुनाव मे कांग्रेस विजयश्री हासिल कर विधायिका स्व. कलावती भूरिया का हर एक सपना पूरा करेंगे | अलीराजपुर  विधायक मुकेश पटेल ने प्रशिक्षण समारोह मेँ अपनी बात रखते हुए बताया की आईटीसेल के महत्व को भली भांति समझता हूं और मेरे द्वारा किये गये कार्यों को सोशल मिडिया के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता से साँझा करता हु, जिससे मेँ अपने क्षेत्र की जनता से सीधे संपर्क मेँ रहता हु | विधायक पटेल ने बताया के आज जिस आईटी सेल के बारे मेँ  हम चर्चा कर रहे है वह हमारे देश के आधुनिक युग के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री  स्वर्गीय राजीव गाँधी की देंन है | श्री पटेल ने जोबट विधानसभा उपचुनाव के बारे मे कहा की हमारे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के नेतृत्व मेँ हम जोबट विधानसभा को भारी मतों से विजय दिलाकर भाजपा को करारा जवाब देंगे | 

*झाबुआ पूर्व विधायक मेड़ा ने नेतृत्व की तारीफ* 

झाबुआ विधानसभा पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने कहा कि मुझे खुशी होती है मेँ जब भी अलीराजपुर जिले का नाम सुनता हूँ |  क्योंकि अगर हम जब भी झाबुआ एवं अलीराजपुर संगठन की बात करें तो महेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस जिले में बहुत मजबूत है ओर दबंगता से काम कर काँग्रेस कार्यकर्ताओ की लड़ाई लड़ती है |  पर वही झाबुआ की बात जब आती है तो झाबुआ जिले में काँग्रेस का नेतृत्व बहुत कमजोर नजर आता है| आईटी सेल  जिलाध्यक्ष इरशाद चंदेरी ने जिले मे आईटी सेल संगठन और गतिविधियों की जानकारी दी | जिले के शीर्ष नेतृत्व के सहयोग को लेकर उन्होंने धन्यवाद दिया |  उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मंडलोई,  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अज़हर चंदेरी ने भी सम्बोधित किया | कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राहुल परिहार ने किया एवं कांग्रेसी नेता साहनी मकरानी ने आभार माना| 

*ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पर झाबुआ कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, आदित्यसिंह दरवार, शाबिर बाबा, युवा नेता पुष्पराज पटेल, जीतू अजनार, सोनू वर्मा, चितल पंवार, फैजल नवाबी, 

आनंद बघेल, प्रदीप रावत, प्रबोध भाटी, जीतू देवड़ा, अरविंद पटेल, मनीष चौहान आदि उपस्थित थे |

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News