बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक संपन्न | Bijli karmachari mahasangh ki bethak sampann

बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक संपन्न

बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक संपन्न

शाजापुर (मनोज हांडे) - आज टेगडी भवन भोपाल में बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्व अनुमति के आधार पर श्री राजेश कुमार जैन, जबलपुर को अध्यक्ष एवं श्री सुशील कुमार पांडे ,देवास को महामंत्री बिजली कर्मचारी महासंघ मध्यप्रदेश नियुक्त किया।एवम  बिजली कर्मचारी महासंघ शाजापुर की ओर से कोटि कोटि बधाइयां।

एवं श्री हरीश ठोमरे  जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं संगठन मंत्री बिजली कर्मचारी महासंघ पारेषण कंपनी के संगठन मंत्री श्री गिरीश जोशी नरेंद्र सोनी महेंद्र सिंह सिसोदिया, चद्रशेखर दावरे,मनोज जी दवे, राजू जेजुरीकर,  राजेंद्र मालवीय, सुरेशचंद वर्मा, गोपाल कुशवाह, राहुल पाटीदार, जगदीश मीणा, श्याम रावल , राम प्रजापति, सुरेश दसानिया ,आदि कर्मचारियों ने बधाई शुभकामनाएं दी। 

यहा जानकारी श्री अशोक कुमार राठौर क्षेत्रीय सचिव 

बिजली कर्मचारी महासंघ शाजापुर द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post