सिवील अस्पताल सेंटर सेंधवा मे सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने भेट किये 4 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर | Civil aspatal center sendhwa main save the children sanstha ne bhet kiye 4 oxygen consentrator

सिवील अस्पताल सेंटर सेंधवा मे सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने भेट किये 4 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

सिवील अस्पताल सेंटर सेंधवा मे सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने भेट किये 4 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

बड़वानी - वैश्विक महामारी कोविड 19 की गम्भीरता को द्रष्टिगत रखतें हुये सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने 10 लीटर की क्षमता वाले 4 ऑक्सीजन कंसनटेªटर मशीन सेंधवा एसडीएम सुश्री तपस्या परिहार और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ओकारसिंह कनेल तथा जामली कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ विजयेन्द्र, डॉ राहुल डुडवे, डॉ शनी सोनी, बीपीएम श्री मोहन वाघरे की उपस्थिति मे जामली कोविड केयर सेंटर सेंधवा को भेंट किये है। 

सिवील अस्पताल सेंटर सेंधवा मे सेंव द चिल्ड्रन संस्था ने भेट किये 4 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

संस्था इस पहल की सराहना करते हुये एसडीएम सुश्री तपस्या परिहार ने विश्वास व्यक्त किया कि इसी प्रकार के सामाजिक सरोकार अन्य संस्थाऐं भी करेंगी । जिससे हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी कोविड 19 को प्रभावशाली तरीके से रोक पायेंगे ।  

कार्यक्रम के दौरान सेंव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान संस्था जहाॅ कोविड केअर सेंटरो को आक्सीजन कंसंनटेªेटर मशीन उपलब्ध करा रहे है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में   कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जनजाग्रति का कार्य भी कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News