ग्राम टीकरी में उधारी के पैसे मांगने पर हुआ विवाद, जिसमे आई गंभीर चोट | Gram thikri main udhari ke paise mangne pr hua vivad

ग्राम टीकरी में उधारी के पैसे मांगने पर हुआ विवाद, जिसमे आई गंभीर चोट

ग्राम टीकरी में उधारी के पैसे मांगने पर हुआ विवाद, जिसमे आई गंभीर चोट

भिंड (मधुर कटारे) - देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टीकरी में उधारी के पेसो को मांगने का मामला सामने आया है । जिसमे पांच भाईयो ने एक साथ मिलकर दो भाइयों की मारपीट कर दी है । घटना मंगलवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है।जिसमे राहुल जाटव भाई रोबिन जाटव ये दोनो भाई ग्वालियर में उमेश जाटव के साथ कोई बिजनिस को लेकर व्यापार करते थे । जिसमे उमेश जाटव के पास राहुल और उसके भाई के पैसे कुछ बकाया निकल रहे  थे । जिस प्रकार उधारी का पैसा उमेश जाटव से मांगा गया । पैसा ना देने के बावजूद आपस में हाथपाई लाठी डंडों के साथ हुई। जिस प्रकार राहुल जाटव के सिर में चोट ,उसके भाई रोबिन के पेट पर चोट राहुल की माताजी की उंगली में चोट आई हे ।देहात थाना पुलिस ने कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post