सत्यनारायण मंदिर पर वीर हनुमान जी के यहां सम्पन्न हुआ 45 वा सुंदरकांड पाठ
आगर-मालवा (अंकित दुबे) - 108 सुंदरकांड मंडली का 45वा पाठ का आयोजन छावनी में सत्यनारायण मंदिर परिसर में स्थित श्री वीर हनुमान जी के यहां सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर यहां वीर हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला दुर्गा शंकर व्यास द्वारा निशुल्क चढ़ाया गया।युवाओं ने बालाजी के आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी।पुरुष ओर महिला दोनों ने सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया।कीर्तन की हे रात जैसे भजनों पर श्रोता झूम उठे।सुरेश बैरागी टीम ने सुंदरकांड पाठ में पधारकर सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया।मंदिर पुजारी अशोक कुमार बोडाना द्वारा सत्यनारायण भगवान ओर हनुमान जी की आरती की गई।बाद में हनुमान चालीसा, रामायण आरती, हनुमान आरती, श्रीराम स्तुति कर महा प्रसादी का वितरण किया गया।इस अवसर पर यहां मंडल के तुलसीराम प्रजापति, शैलेंद्र ठाकुर, नवीन विश्वकर्मा,दुर्गाशंकर माली,केशव परमार,महेश माली,चंचल शर्मा,मनोहर दास बैरागी,धरमचंद जैन,पंकजकुंभकार,गिरिराज गुर्जर,पांडू सोनी,अनिल सोलंकी,अभय खमोरा,लोकेश पालीवाल आदि भक्त जन मौजूद थे। उक्त जानकारी समिति सदस्य अंशुल सोलंकी द्वारा दी गई।
0 Comments