आबकारी अभियान के तहत की गई ताबड़तोड़ दूसरी कार्यवाही | Abkari abhiyan ke tahat ki gai tabadtod dusri karywahi

आबकारी अभियान के तहत की गई ताबड़तोड़ दूसरी कार्यवाही

मोहखेड़ थाना के दबँग प्रभारी श्रीमान अभिषेक उपाध्याय व समस्त टीम द्वारा मुखबिर की पक्की सूचना के आधार पर पुनः इस माह मे आबकारी अभियान के तहत की गयी ताबड़तोड़ दूसरी कार्यवाही

आबकारी अभियान के तहत की गई ताबड़तोड़ दूसरी कार्यवाही

छिंदवाड़ा/मोहखेड़ (शुभम सहारे) - कुछ दिनों पूर्व थाना मोहखेड़ एवं चौकी उमरानाला पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही मे कुकड़ाचिमन के समीप जंगल मे दी थी दबीश जिसमे बड़ी मात्रा मे महुआ-लाहन व कच्ची शराब को जप्त कर किया गया था नष्ट! इस कार्यवाही मे पुलिस प्रशासन के पहुंचने के पूर्व ही आरोपी हो गए फरार!

छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस 

छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विवेक अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव उइके के निर्देशन मे आबकारी अभियान के तहत आज थाना मोहखेड़ विभाग द्वारा मोहखेड़ विकासखंड के समीप गोरबंद नदी (रानी कथा) के जंगल मे बड़ी मात्रा मे कच्ची शराब बनायीं जा रही थी! मुखबिर द्वारा दी गयी पक्की सूचना के आधार पर मोहखेड़ थाना प्रभारी श्रीमान अभिषेक उपाध्याय व उनके समस्त स्टॉफ द्वारा उक्त जगह पर दबीश दी गयी! जिसमे अनुमानित चालिस क्विंटल महुआ-लाहन व अन्य सामग्री को जप्त कर नष्ट की गया! मिली जानकारी अनुसार मोहखेड़ पुलिस विभाग द्वारा दबिश देने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए!

इस कार्यवाही मे मोहखेड़ थाना प्रभारी श्रीमान अभिषेक उपाध्याय, ए.एस.आई श्रीमान राजेश कर्वेती, ए.एस.आई. श्रीमान प्रकाश सनोडिया, प्रधान आरक्षक श्रीमान राम दयाल मरावी, आरक्षक संजीव टेकाम, आरक्षक रविशंकर की अहम भूमिका रही!

स्थानीय पुलिस विभाग (थाना मोहखेड़ एवं चौकी उमरानाला) द्वारा निरंतर दी जा रही दबीश एवं इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से छेत्र के शराब माफियाओं मे दहशत सी बन गयी है!

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News