एक माह के लिये रक्तदान शिविर का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के द्वारा किया गया | Ek mah ke liye raktdan shivir ka shubharambh

एक माह के लिये रक्तदान शिविर का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के द्वारा किया गया

कर्तव्‍यपालन करते हुऐं शहीद हुऐं सैनिक शहीद कन्‍हैयालाल जाट, व कोरोना वॉरियर्स एवं कोरोना से स्‍वर्गवासी हुए परिजनों की स्‍मृति में एक माह के लिये रक्‍त्‍दान शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के द्वारा किया गया

एक माह के लिये रक्तदान शिविर का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के द्वारा किया गया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कर्तव्‍यपालन करते हुऐं शहीद हुऐं सैनिक शहीद कन्‍हैयालाल जाट, व कोरोना वॉरियर्स एवं कोरोना से स्‍वर्गवासी हुए परिजनों की स्‍मृति में रतलाम जिलें के देश भक्‍तों कि टीम के द्वारा मानव सेवा समिति रतलाम प्रांगण में रक्‍तदान शिविर का शुभांरभ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के द्वारा किया गया जो कि 01 जून से 30 जून तक चलेगा। ताकि सामाजिक दूरी बनी रहे और भीड भी नही हो। आज प्रथम दिवस पर 21 लोगों  ने रक्‍तदान किया, मुख्‍यातिथि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का सम्‍मान पौधा भेंट कर किया गया, मुख्‍यातिथि के द्वारा मानव सेवा समिति परिसर का भ्रमण कर कोरोना कॉल मे रक्‍त कि निर्बाध रक्‍तपूर्ति हेतु कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स से भेंट कि गयी तथा संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। रक्‍तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्‍मान किया गया।

                रक्त दान करना एक नेक काम है और एक निस्वार्थ कार्य जो जीवन को बचाने में मदद करता है,  जरूरत के समय किसी को अपना रक्त देना एक उपहार है रक्‍तदान करने से रक्‍तदाताओं में सकारात्‍मकता आती है वो परपीडा को समझने लगता है और वो मुसीबत में फंसे लोगों कि नि:स्‍वार्थ भाव से मदद करने लगता है, ईश्‍वर ने लाखों जीव जंतु बनाये पर मानव मात्र ही ऐसा जीव है जो दूसरों की मदद रक्‍तदान के द्वारा कर सकता है रतलाम के युवाओं में रक्‍तदान के प्रति जागृति देखकर में अभिभूत हॅु, रतलाम में रक्‍त कि जरूरत होने पर तत्‍काल व्‍यवस्‍था हो जाती है यह रतलाम कि विशेषता मुझें देखने को मिली इस दिशा में मानव सेवा समिति के द्वारा उल्‍लेखनीय कार्य किया जा रहा है, यह बात पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के द्वारा कही गयी।

                        मुख्‍यतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मानव सेवा समिति के संस्‍थापक ज्ञानमल सिंगावत कार्यक्रम कि अध्‍यक्षता मानव सेवा समिति के अध्‍यक्ष मोहनलाल पाटीदार मुरलीवाला के द्वारा कि गयी।

              भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्‍याय,मानव सेवा समिति के पूर्व अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, गोंविद काकानी, सुरेन्‍द्र सुरेखा, गोपाल कृष्‍ण सोढानी, बाबूलाल मालवीय, डॉ. इन्‍दरमल मेहता, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, रक्‍तमित्र कचरू राठौड पलसोडा, दिलीप भंसाली, जितेन्‍द्र राव करमदी, राकेश पांचाल, अभिजीत अग्रवाल, कपिल व्‍यास, श्‍यामलाल व्‍यास, गोपाल राठौड, पवन आंजना, कोरोना वॉलेंटियर्स मनीष पांचाल और टीम, नदीम मिर्जा, नमो ग्रुप, सलीम आरिफ (बादशाह), राजा भैया राठौड, अशोक दबाई, आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आभार मानव सेवा समिति के अध्‍यक्ष मोहनलाल मुरलीवाल के द्वारा किया गया था, कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments