बाल श्रम ना कराने के लिए मनावर शहर में चलाया जागरूकता अभियान | Bal shram na karane ke liye manawar shahar main chalaya jagrukta abhiyan

बाल श्रम ना कराने के लिए मनावर शहर में चलाया जागरूकता अभियान

बाल श्रम ना कराने के लिए मनावर शहर में चलाया जागरूकता अभियान

मनावर (पवन प्रजापत) - आज दिनांक 12 जून विश्व बाल श्रम निषेद दिवस के उपलक्ष्य में विकल्प सामाजिक संस्था चाइल्ड लाइन 1098 एवं सेव द चिल्ड्रन संस्था ने मनावर शहर की विभिन्न होटल, गैरेज, कारखाने, ढाबे, दुकानों पर जाकर मालिको को बाल श्रमिक ना रखने,18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम ना करवाने के लिए समझाइस दी गई, साथ ही बाल श्रम अधिनियम 2016 एवं इसके प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई, इसके अन्तर्गत बाल श्रमिकों से काम करवाने पर 50000 का जुर्माना एवं 2 साल का कारावास या दोनों हो सकता है, इस दौरान बाल श्रम अधिनियम के  पोस्टर लगाए गए टीम गाँधी चौराहा, मेन मार्केट, धार रोड, इंदौर रोड, बस स्टेण्ड,आदि पर भर्मण किया गया इस दौरान टीम को विभिन्न प्रतिष्ठानों से 7 बच्चे काम करते हुए पाए गए , जिनकी उम्र लगभग 10-18 तक थी, टीम द्वारा बच्चों व माता पिता को समझाइस देकर उनके  सुपुर्द किया गया  एवं दुकान मालिको को समझाइस दी गई कि, यदि भविष्य में बच्चों से काम करवाया तो,आपके विरुद्ध कानूनी करवाई हो सकती है|कार्यक्रम का संचालन चाइल्ड लाइन परियोजना समन्यवक पंकज सूर्यवंशी, टीम सदस्य धीरेन्द्र सोलंकी,नितिन बैरागी, गुंजा सोलंकी एवं सेव द चिल्ड्रन संस्था से परियोजना समन्वयक अरुणांशु  मण्डल, फील्ड सुपरवाइजर  महेश कोटे, सामुदायिक कार्यकर्ता बबलू जर्मन द्वारा किया गया|

Post a Comment

0 Comments