कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक संपन्न
जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल जंगी प्रदर्शन
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी आंदोलन को लेकर सोमवार को कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें जिले के सभी विधायक एवं समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि सोमवार को महाकाल परिसर में कांग्रेस पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार मनोहर बैरागी डॉ बटुक शंकर जोशी पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय विधायक रामलाल मालवीय विधायक मुरली मोरवाल योगेश शर्मा आजाद यादव चेतन यादव करण कुमारिया यशवंत अग्निहोत्री मौजूद थे इस दौरान सभी ने अपने अपने सुझाव दिए जिसके बाद निर्णय लिया गया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर में महंगाई एवं कोरोना काल में हुई अनियमितता के खिलाफ केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध विशाल जंगी प्रदर्शन किया जाएगा एवं बुधवार से शहर एवं जिले में हर वार्ड एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस प्रदर्शन को लेकर बैठक ली जाएगी 10 से 15 हजार कांग्रेसी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे