बिजली पारेषण कर्मचारी संघ महासंघ के प्रदेश महामंत्री का दो दिवसीय प्रवास किया | Bijli pareshan karmachari sangh maha sangh ke pradesh mahamantri ka do divasiya pravas

बिजली पारेषण कर्मचारी संघ महासंघ के प्रदेश महामंत्री का दो दिवसीय प्रवास किया

बिजली पारेषण कर्मचारी संघ महासंघ के प्रदेश महामंत्री का दो दिवसीय प्रवास किया

शाजापुर (मनोज हांडे) - बिजली पारेषण कर्मचारी संघ महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री सूरज सिंह गुर्जर द्वारा खंडवा खरगोन जिले के उपकेंद्र एवं कार्यालय का प्रवास का दो दिवसीय प्रवास किया और कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी एकत्रित की।

अपने दो दिवसीय प्रवास में धामनोद, निमरानी ,धानी, कसरावद ,खरगोन ,अंधड़, सनावद ,बड़वाह ,बलवाड़ा  एवं 400 केवी उप केंद्र इंदौर तथा 220kv साउथ जोन इंदौर के कर्मचारियों के साथ चर्चा की गई जिसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलना संविदा कर्मियों के वेतन और डीए में बढ़ोतरी स्थाई कर्मियों के दो इंक्रीमेंट के आदेश तथा दो वर्षों से लंबित डी. ए. के भुगतान, विभागीय  डिप्लोमा पास  कर्मचारियों को कनिष्ठ यंत्री बनाने, एंव जो कनिष्ठ यंत्री की सेवा दे रहे कर्मचारियों को नौ वर्षों की सेवा उपरांत तृतीय उच्च वेतनमान का लाभ अनिवार्य रूप से दिया जाये,कोराना प्रभावित परिवार को आर्थिक लाभ के साथ अनुकम्पा नियुक्ति  प्रदान की जाये, सेवा निवृत्त कर्मचारियों को एकमुश्त राशिभुगतान आदि पर चर्चा की गई।

         श्री गुर्जर जी द्वारा बताया कि शीघ्र ही ऊर्जा मंत्रालय एवं ट्रांसमिशन के प्रबंध निदेशक से चर्चा कर कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा। 

  म. प्र.  बिजली कर्मचारी पश्चिम क्षेत्र के संगठन मंत्री बीएमएस  के जिला मंत्री श्री हरीश  जी शाजापुर के क्षेत्रीय सचिव श्री अशोक राठौर अध्यक्ष श्री दावरे उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जगदीश मीणा दत्तात्रेय जेजूरिकर ठेका श्रमिक के प्रतिनिधि श्याम रावल राम प्रजापति संदीप गोस्वामी ट्रांसमिशन के श्री नरेंद्र कुमार सोनी आदि द्वारा श्री गुर्जर को धन्यवाद दिया गया पारेषण के  संगठन मंत्री गिरीश जोशी द्वारा महामंत्री श्री गुर्जर जी को शाजापुर आगर क्षेत्र मैं आने का आमंत्रण दिया गया दिया गया

गिरीश जोशी, प्रांतीय संगठन मंत्री

Post a Comment

Previous Post Next Post