हादसा: ट्रैकटर ओर बाइक की भिड़ंत, बाइक चालक की मौत | Tractor or bike ki bhidant bike chalak ki mout

हादसा: ट्रैकटर ओर बाइक की भिड़ंत, बाइक चालक की मौत

हादसा: ट्रैकटर ओर बाइक की भिड़ंत, बाइक चालक की मौत

हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई थाना अंतर्गत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलपुर बम्होरी मार्ग पर बाइक सवार दो युवक अज्ञात ट्रैक्टर के कल्टीवेटर से पीछे से आकर टकरा गए जिस में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई दूसरे का गंभीर घायल होने पर इलाज जारी है वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया अज्ञात ट्रैक्टर की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post