बड़ी लूट होने से बचाया चिमनगंज थाना पुलिस ने | Badi loot hone se bachaya chimanganj thana police ne

बड़ी लूट होने से बचाया चिमनगंज थाना पुलिस ने

बड़ी लूट होने से बचाया चिमनगंज थाना पुलिस ने

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन चिमनगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियारों से लैस कुछ आरोपियों को किया हिरासत में मुखबिर की सूचना पर चिमनगंज थाना पुलिस ने रोका खुशी पेट्रोल पंप को लूटने की रणनीति बना रहे थे 5 अपराधी हिरासत में

उज्जैन चिमनगंज थाने को मिली बड़ी सफलता कल रात पेट्रोल पंप को लूट ने की योजना बनाते हुए चिमनगंज पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक देसी कट्टा लोहे की रॉड चाकू और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं चिमनगंज पुलिस द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया इसमें चिमनगंज पुलिस और उज्जैन पुलिस ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post