अटेर रॉड पर श्रीधर गोस्वामी धर्मशाला के कमरे में यूवक ने लगाई फाँसी
बदबू आने से पुलिस को दी गई सूचना दो से तीन दिन पुरानी लग रही है लाश
भिंड (मधुर कटारे) - म्रतक रोहित जाटव पिता अमर सिंह उर्फ गट्टू जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मने पुरा अटेर ।का निवासी है
09।06।21 को श्रीधर गोस्वामी धर्मशाला में कमरा लेकर किराए से रहने के लिए आया था यूबक के बारे में मैनेजर ने जानकारी पुलिस को दी है अटेर रॉड संतोषी माता मंदिर के पास बनी धर्मशाला का है यह दर्शय शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के द्वारा मौका स्थल पर पहुच कर मौका मुआयना किया csp आनंद रॉय फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुटी ।
यूबक का घर से निकल कर कमरा किराए से लेना क्या कारण रहा है इसके बारे में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी बताया गया है ।म्रतक ग्राम मनेपुरा अटेर का रहने बाला है म्रतक के पिता sf पुलिस में सर्विस करते है पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचना पहुँचा दी गई है ।डेट बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है ।
0 Comments