मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था द्वारा 5 दिवसीय ऑनलाइन अंग्रेजी कार्यशाला का आज विधिवत समापन | Maa narmada jan jagrati sanstha dvara 5 divasiy online angreji karyshala ka aaj vudhivat samapan

मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था द्वारा 5 दिवसीय ऑनलाइन अंग्रेजी कार्यशाला का आज विधिवत समापन

मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था द्वारा 5 दिवसीय ऑनलाइन अंग्रेजी कार्यशाला का आज विधिवत समापन

मनावर (पवन प्रजापत) - मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था मनावर द्वारा 5 दिवसीय आॅनलाइन अंग्रेजी कार्यशाला का आज विधिवत समापन किया । कार्यशाला में  क्षेत्र के 70 बच्चों ने भाग लेकर अंग्रेजी भाषा कम्युनिकेशन, डिक्शनरी बनाना, नये शब्द बनाना , परिचय देना और किसी विषय पर कैसे बोलना आदि बातें बड़ी उत्सुकता से सीखी ।

प्रशिक्षक धीरज हासीजा इंग्लिश गुरु इंदौर थे जिन्होंने स्लाइड के माध्यम से बच्चो को बखूबी सिखाया । उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से शालाएं बन्द हैं इस आपदा को संस्था ने अवसर में बदल दिया और बच्चों को घर बैठे सीखने का अवसर मिला । 

संस्था अध्यक्ष तुकाराम पाटीदार, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा,‌कोषाध्यक्ष राजा पाठक , सचिव मुकेश मेहता , संयोजक राम शर्मा परिंदा , पल्लवी श्री जोशी, तेजालाल पंवार , रंजना गोयल, गणेश सोनी आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया । तकनीकी सहायक रघुवीर सोलंकी बड़वानी थे ।

मनावर -मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था मनावर द्वारा 5 दिवसीय आॅनलाइन अंग्रेजी कार्यशाला का आज विधिवत समापन किया । कार्यशाला में  क्षेत्र के 70 बच्चों ने भाग लेकर अंग्रेजी भाषा कम्युनिकेशन, डिक्शनरी बनाना, नये शब्द बनाना , परिचय देना और किसी विषय पर कैसे बोलना आदि बातें बड़ी उत्सुकता से सीखी ।

प्रशिक्षक धीरज हासीजा इंग्लिश गुरु इंदौर थे जिन्होंने स्लाइड के माध्यम से बच्चो को बखूबी सिखाया । उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से शालाएं बन्द हैं इस आपदा को संस्था ने अवसर में बदल दिया और बच्चों को घर बैठे सीखने का अवसर मिला । 

संस्था अध्यक्ष तुकाराम पाटीदार, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा,‌कोषाध्यक्ष राजा पाठक , सचिव मुकेश मेहता , संयोजक राम शर्मा परिंदा , पल्लवी श्री जोशी, तेजालाल पंवार , रंजना गोयल, गणेश सोनी आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया । तकनीकी सहायक रघुवीर सोलंकी बड़वानी थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post