दो तलाव पर कई वर्षों से इस्थित सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर का भव्य रूप से सिंगार किया गया
10 जून शनि जयंती अमावस्या को चैतन्य शनि देव मंदिर दो तलाव शनि मंदिर पर भव्य श्रृंगार और 56 भोग का और भव्य प्रसादी वितरण का प्रोग्राम रखा गया कोरोना गाइड लाइन के मध्य नजर रखते हुए पंडित नितिन जोशी योगेश जोशी
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन में कई वर्षों से या शनि मंदिर जाना जाता है कई श्रद्धालु यहां पर अपनी इच्छा पूर्ण करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं आज वही शनिवार के पावन अवसर पर नितिन जोशी और उनके पूरा परिवार कई वर्षों से सेवा करता आ रहा है आज शनिवार के पावन अवसर पर शनिदेव का भव्य रुप से सिंगार व पूजा अर्चना कर इसको कोरोना माह मारी से छुटकारा पाने की विनती कर इस पावन अवसर को सफल बनाया नितिन जोशी और उनका पूरा परिवार पूरी सेवा भाव से इस मंदिर की पूजा अर्चना एवं आयोजन करते आ रहे हैं कई वर्षों से निस्वार्थ भावना से शनिदेव की कृपा इन पर सदैव ही बनी रहती है और यह आशा भी करते हैं कि जो भी यहां अपनी मुराद लेकर आता है उसे किसका फल जरूर मिले और 10/06/2021 शनि जयंती अमावस्या सूर्य ग्रहण के पावन अवसर पर भी इन के द्वारा भव्य रूप से सिंगार एवं महा प्रसादी वितरण शनि जयंती के पावन अवसर को सफल बनाया कोरोना गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए मास्क और सेनीटाइजर की भरपूर व्यवस्था के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।
0 Comments