दो तलाव पर कई वर्षों से इस्थित सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर का भव्य रूप से सिंगार किया गया | Do talav pr kai varsho se isthit suryputr shanidev mandir ka bhavy roop

दो तलाव पर कई वर्षों से इस्थित सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर का भव्य रूप से सिंगार किया गया

10 जून शनि जयंती अमावस्या को चैतन्य शनि देव मंदिर दो तलाव  शनि मंदिर पर भव्य श्रृंगार और 56 भोग का और भव्य प्रसादी वितरण का प्रोग्राम रखा गया कोरोना गाइड लाइन के मध्य नजर रखते हुए पंडित नितिन जोशी योगेश जोशी

 

दो तलाव पर कई वर्षों से इस्थित सूर्यपुत्र शनिदेव मंदिर का भव्य रूप से सिंगार किया गया

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन में कई वर्षों से या शनि मंदिर जाना जाता है कई श्रद्धालु यहां पर अपनी इच्छा पूर्ण करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं आज वही शनिवार के पावन अवसर पर नितिन जोशी और उनके पूरा परिवार कई वर्षों से सेवा करता आ रहा है आज शनिवार के पावन अवसर पर शनिदेव का भव्य रुप से सिंगार व पूजा अर्चना कर इसको कोरोना माह मारी से छुटकारा पाने की विनती कर इस पावन अवसर को सफल बनाया नितिन जोशी और उनका पूरा परिवार पूरी सेवा भाव से इस मंदिर की पूजा अर्चना एवं आयोजन करते आ रहे हैं कई वर्षों से निस्वार्थ भावना से शनिदेव की कृपा इन पर सदैव ही बनी रहती है और यह आशा भी करते हैं कि जो भी यहां अपनी मुराद लेकर आता है उसे किसका फल जरूर मिले और 10/06/2021 शनि जयंती अमावस्या सूर्य ग्रहण के पावन अवसर पर भी  इन के द्वारा भव्य रूप से सिंगार एवं महा प्रसादी वितरण शनि जयंती के पावन अवसर को सफल बनाया कोरोना गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए मास्क और सेनीटाइजर की  भरपूर व्यवस्था के साथ  और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News