अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश | Antarrajy bike chor giroh ka pardafash

अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

मनावर (पवन प्रजापत) -  मनावर के सिंघाना रोड ग्राम बोरूद टोल टेक्स पर डकैती डालने की बना रहे थे। योजना ग्राम गुराडिया नाले से डकैतो को किया गिरफ्तार।

डकैतो से पूछताछ मे अन्तर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश।

डकैतो के कब्जे से कुल 14 मंहगी स्पोर्ट्स बाईके, देशी कट्टा, छूरा व फालिया कुल कीमती करीब 25 लाख रूपये का मश्रुका किया जप्त।

धार पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रतापसिंह द्वारा लगातार अपराधियो पर कार्यवाही करते हुए जिले के समस्त बल को सशक्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है पुलिस अधीक्षक धार के निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन व एसडीओ(पी) मनावर श्री धीरज बब्बर के नेत्रत्व मे थाना प्रभारी मनावर बृजेश कुमार मालवीय की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मनावर सिंघाना रोड ग्राम बोरूद मे स्थित टोल टेक्स पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए हथियारो से लेस तीन डकैतो को डकैती डालने के पूर्व ही गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 22.06.2021 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। कि बोरूद टोल टेक्स को लूटने के लिये कुछ बदमाश नहर किनारे हथियारो से लेस होकर योजना बना रहे है।जिसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एसडीओ(पी) मनावर श्री धीरज बब्बर एवं थाना प्रभारी बृजेश मालवीय व चौकी प्रभारी सिंघाना अभिषेक जाधव द्वारा त्वरित रूप से पुलिस बल को एकत्रित कर मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी की गई जिसमे 06 व्यक्ति बोरूद टोल टेक्स को लूटने के लिये योजना बना रहे थे जिन्हे पकडने हेतु प्रयास किया गया जिसमे अंधेरे का फायदा लेते हुए तीन व्यक्ति भाग गये तथा तीन व्यक्तियो को पकडा गया जिनके नाम 1. संजय पिता भंवरसिंह जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी गेट्टा थाना टाण्डा, 2 रालु पिता रणसिंह जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी कबाडकुआ थाना अमझेरा,3.नानकीया पिता कालू जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी घुडदलिया थाना टाण्डा के बताये व भागने वाले अपने तीन अन्य साथियो के नाम 1.सुनील पिता गोटीया निवासी नाहवेल थाना बाग, 2.अनिल पिता रडू भील निवासी महेसरा थाना बाग, 3.प्रभु पिता करण भील निवासी झिरपन्या थाना बाग के होना बताये पकडे गये व्यक्तियो नानकिया से एक देशी कट्टा मय कारतुस के व पल्सर मोटरसायकल रालू से एक छूरा तथा केटीएम मोटर सायकल एवं संजय से एक फालिया और बुलेट मोटर सायकल जप्त की गई उनसे पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथियो के साथ बोरूद टोल टेक्स को लूटने की नियत से टोल टेक्स के पास गुराडिया नाले पर नहर किनारे बैठकर हथियारो से लेस होकर योजना बना रहे थे। उल्लेखनिय है कि पूर्व मे भी बोरूद टोल टेक्स पर लूट की वारदात हो चुकी है पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर इन लोगो को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र मे एक बडी वारदात को होने से रोका गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 399,402 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा इनसे जप्त मोटर सायकलो के संबंध मे पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया कि ये लोग अपने साथियो के साथ धार, अलीराजपुर, झाबुआ एवं इंदौर जिले मे तथा राजस्थान और गुजरात से भी मोटर सायकले चुराते थे। और इधर से उधर बेचते थे जप्तशुदा मोटर सायकल भी इनके द्वारा इन्ही क्षेत्रो से चोरी की गई कडाई से पूछताछ करने पर इन आरोपियो ने अपने गांव मे टापरियो मे जो घने जंगल क्षेत्र मे स्थित है वहां पर छीपाकर अन्य मोटर सायकल रखी होना बताये जिस पर ग्राम गेट्टा, घुडदलिया से आरोपियो के कब्जे से अन्य चोरी की स्पोर्ट्स बाईके जिनमे पल्सर, केटीएम जेसी मंहगी गाडिया जप्त की गई है। उक्त गिरफ्तार आरोपियो मे नानकिया पिता कालू गिरोह का मुखिया है यह पूर्व मे भी अपराधिक घटनाओ मे शामिल रहा है आरोपी नानकिया के द्वारा वर्ष 2019 मे भी साँई कुंज कॉलोनी मनावर मे अपने साथियो के साथ चोरी की घटना घटित की है । आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी मनावर बृजेश कुमार मालवीय व उनि. अभिषेक जाधव, उनि  रमेशचन्द्र डामौर, उनि नीरज कोचले, उनि प्रकाश अलावा,उनि जितेन्द्र बघेल, उनि साधना भावसार, सउनि राजेश हाडा, कार्य.प्र.आर.बसंत रावत, आर.आर. राघवेन्द्र, आर. राहुल, आर. कुन्दन, आर. जयेन्द्रसिंह, आर.रमेश, आर. शिवलाल, आर. ओमप्रकाश, आर. दिनेश, आर. नाहरसिंह,आर. लखन का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News