मेडिकल कॉलेज में 20 पेशेंट उपचाररत | Medical college main 20 patient upcharrat

मेडिकल कॉलेज में 20 पेशेंट उपचाररत

मेडिकल कॉलेज में 20 पेशेंट उपचाररत

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शासकीय मेडिकल कॉलेज स्थित हॉस्पिटल मे आज की स्थिति में केवल 20 पेशेंट भर्ती हैं, जिनमें से 06 कोरोना पॉजिटिव है तथा शेष अन्य समस्याओं वाले हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया तथा 2 नये मरीज भर्ती हुए। 550 बेड के अस्पताल में आईसीयू के 56 बैड में से 14 पर पेशेंट भर्ती हैं। एचडीयू के 172 बेड पूरी तरह रिक्त हैं। ऑक्सीजन बैड 180 हैं जिनमें से 6 पर पेशेंट भर्ती है। नॉन ऑक्सीजन बेड 142 पूरी तरह रिक्त हैं। हॉस्पिटल में 530 बैड्स रिक्त हैं । रेमडेसिविर की स्थिति के अनुसार टोटल रिसीव  7580, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कंज्यूम्ड 5967, करंट स्टॉक 56 है

Post a Comment

Previous Post Next Post