ग्राम दसई के मुक्तिधाम में 1100 पौधारोपण की हुईं शुरुवात
दसई (कैलाश पटेल) - ग्राम पंचायत दसई के गंगाजलीया स्थित मुक्तिधाम परिसर क्षेत्र की 5 बीघा भूमि पर पांच प्रकार के 1100 पौधों का रोपण की हुई शुरुआत वृक्ष की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया उक्त बगीचा को हरियाली से संवारने का काम श्री मुक्तिधाम विकास सेवा समिति द्वारा बंजर पड़ी भूमि को तैयार कर पिछले 5 वर्षों से भुमी लेवल का काम किया जा रहा है उक्त वृक्षारोपण कार्य शासन प्रशासन एवं जन सहयोग से हो रहा है वृक्षारोपण कार्य में नगर के नागरिक बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं 1 सप्ताह तक पोधा रोपण अभियान चलाया जाएगा इसी स्थल को सुंदर बनाने के लिए पिछले 5 वर्षों में शासन एवं जन सहयोग से 35 लाख से भी अधिक राशि का कार्य किया जा चुका है इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी रूपचंद जी भालोड,सुरेश मंदिरवाला,दिनेश वाला शिवा, रामकरण पटेल ,सुरेश भूत, सुनील दंतओड़िया, रमेश पाटीदार, पप्पा मारु, लक्ष्मीनारायण खड़ीवाला,हेमंत जेन, दशरथ पाटीदार, पत्रकार जगदीश पटेल, रवि मामा सहीत नागरिक उपस्थित थे।