अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद के सदस्य एवं संघ के सदस्य द्वारा कबीर जयंती मनाई गई
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज कबीर मंदिर दुपाड़ा रोड शाजापुर पर कबीर जयंती मनाई गई जिसमें अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद के सदस्य एवं संघ के सदस्य विशेष रुप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राजाराम कटारे ने किया मुख्य वक्ता के रूप में श्री महेंद्र मोहन जी सोनी ने कबीर साहब के जीवन पर बौद्धिक दिया श्री विवेक जी दुबे ने अंत में आभार माना एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने कबीर साहब का आरती एवं पूजन किया इस कार्यक्रम में नगर से हीरालाल जी कसेरा मुकेश सक्सेना नवीन जी मिश्रा रोहित राठौर एवं जिला प्रचारक श्री रजत जी राठौड़ विशेष रुप से उपस्थित रहे एवं मालवीय समाज के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें दयाराम मालवीय गोवर्धन यादव रमेश चंद्र सुसनेर या बाबूलाल मालवीय आदि।
Tags
Shajapur