विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर हुआ कुल 21 यूनिट्स का रक्तदान
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक छिंदवाड़ा ,ब्लड आर्मी ग्रुप के तत्वावधान में छिंदवाड़ा ब्लड बैंक (प्रायवेट ब्लड बैंक) में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन...
कोरोना काल में शहर में ब्लड की कमी को देखते हुए ए यू बैंक के बैंक कर्मियो ने रक्तदान करते हुए मानवता का परिचय दिया...
साथ ही ब्लड आर्मी टीम के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती चार मरीज़ो के लिए भी जिला अस्पताल बैंक में किये 6 यूनिट्स का रक्तदान...
इस प्रकार केम्प में प्रायवेट ब्लड बैंक में कुल 15 यूनिट्स एवं जिला अस्पताल ब्लड बैंक में 6 यूनिट्स मिलाकर 21 यूनिट्स का सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर छिंदवाड़ा ब्लड बैंक के डॉ असीम जैन , ए यू बैंक ब्रांच मैनेजर पंकज अग्रवाल ब्लड आर्मी ग्रुप की समस्त टीम ,टीम लीडर नितिन राय एवँ समस्त बैंक स्टाफ शामिल हुआ
ब्लड आर्मी एवं छिंदवाड़ा ब्लड बैंक की समस्त टीम ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया...
*ओर लोगो से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान हेतु आगे आये ओर जरुरतमंदों मरीज़ो की जीवन रक्षा में सहभागी बने