अलीराजपुर जिले में 25 जून से हाट बाजार लगाए जा सकेंगे | Alirajpur jioe main 25 june se hatt bazar lagaye ja sakenge

अलीराजपुर जिले में 25 जून से हाट बाजार लगाए जा सकेंगे

कलेक्टर ने धारा 144 के तहत आदेष जारी किया 

अलीराजपुर जिले में 25 जून से हाट बाजार लगाए जा सकेंगे

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत पूर्व में जारी आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए जिले में हाट बाजार संचालन संबंधित संषोधित आदेष जारी किया है। उक्त आदेष के तहत जिले में 25 जून 2021 से साप्ताहिक हाट बाजार संचालित किये जा सकेंगे। पूर्व आदेष की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments