जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने के लिए पुलिस ने बढ़ाए हाथ, सिंधु सेना ने दिया साथ
उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोना काल में पुलिस प्रशासन भी समाज सेवा के लिए सतत आगे आ रहा है।विगत दिन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने चिमनगंज थाना प्रभारी अजीत तिवारी , कोतवाली थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों को सब्जी पूड़ी के साथ आम का भी वितरण सिंधी समाज की युवा शाखा सिन्धु सेना के किशोर मुलानी के सहयोग से किया । सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने पुलिस विभाग के लिए संदेश देते हुए कहा कि कोरोना काल में योद्धा के रूप में में सेवा दे रहे सभी पुलिसकर्मियों को सावधानीपूर्वक अपना कर्तव्य निभाना हैं और आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना है ।
Tags
ujjen