जिला अस्पताल प्राइवेट क्लिनिको पर लैब पैथलोजियो की चल रही मनमानी रिपोर्ट | Jila aspatal private clinico pr lab pathology ki chal rhi manmani report

जिला अस्पताल प्राइवेट क्लिनिको पर लैब पैथलोजियो की चल रही मनमानी रिपोर्ट

जिला अस्पताल प्राइवेट क्लिनिको पर  लैब पैथलोजियो की चल रही मनमानी रिपोर्ट

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार एक तरफ कोविड महामारी चल रही है। दूसरी तरफ आमजनों को पैथोलॉजी संचालक मन ग्रंथ रिपोर्ट बनाकर।। मरीजों को मुश्किल में डाल रहे है। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया हे। कि भिंड पुलिस एक आरक्षक आजाद खान अपनी पत्नी शवनम खान की तबियत काफी दिनों से खराब थी। जिसके लिए डॉक्टर द्वारा हिमोग्लोबिन ECG plats जांच करने के लिए लिखा था । जिसकी जांच एंजिल पेथलोजी लैब पर कराई  गई । जिसकी प्लेट अकाउंट काम निकली ।। उसके बाद दूसरी जांच। गुरु कृपा पैथलोजी लैब पर कराई गई। जिसकी प्लेट अकाउंट से लेकर अन्य जांच । सही पाई गई । ऐसे में आमजन अपने आप को किस जांचों के तहत सत्यापित करे। कि किस पेथलोजी लैब की जांच सही है। सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है??? भिंड  जिले में चल रही पैथलोजी लैब फार्मा मेडिकल स्टाफ एव लेव टेक्नीशियन नही हे। फिर भी ऐसी लैब धड़ले से चल रही है। आम मरीजों को आमजनों को पैसे की उपज बनाकर ठगा जा रहा है। जिस पर जिला प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है। ना ही कोई इन फर्जी लेवो पर कार्यवाही हो रही है। ना ही किसी प्रकार से इन पेथलोजियो को बंद किया जा रहा है। ऐसे में मरीजों का शोषण गरीबों को ठगने की परंपरा दस्तूर वा दस्तूर जारी है। । जिला प्रशासन को ऐसे लेव संचालकों पर कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News