जिला अस्पताल प्राइवेट क्लिनिको पर लैब पैथलोजियो की चल रही मनमानी रिपोर्ट
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार एक तरफ कोविड महामारी चल रही है। दूसरी तरफ आमजनों को पैथोलॉजी संचालक मन ग्रंथ रिपोर्ट बनाकर।। मरीजों को मुश्किल में डाल रहे है। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया हे। कि भिंड पुलिस एक आरक्षक आजाद खान अपनी पत्नी शवनम खान की तबियत काफी दिनों से खराब थी। जिसके लिए डॉक्टर द्वारा हिमोग्लोबिन ECG plats जांच करने के लिए लिखा था । जिसकी जांच एंजिल पेथलोजी लैब पर कराई गई । जिसकी प्लेट अकाउंट काम निकली ।। उसके बाद दूसरी जांच। गुरु कृपा पैथलोजी लैब पर कराई गई। जिसकी प्लेट अकाउंट से लेकर अन्य जांच । सही पाई गई । ऐसे में आमजन अपने आप को किस जांचों के तहत सत्यापित करे। कि किस पेथलोजी लैब की जांच सही है। सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है??? भिंड जिले में चल रही पैथलोजी लैब फार्मा मेडिकल स्टाफ एव लेव टेक्नीशियन नही हे। फिर भी ऐसी लैब धड़ले से चल रही है। आम मरीजों को आमजनों को पैसे की उपज बनाकर ठगा जा रहा है। जिस पर जिला प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है। ना ही कोई इन फर्जी लेवो पर कार्यवाही हो रही है। ना ही किसी प्रकार से इन पेथलोजियो को बंद किया जा रहा है। ऐसे में मरीजों का शोषण गरीबों को ठगने की परंपरा दस्तूर वा दस्तूर जारी है। । जिला प्रशासन को ऐसे लेव संचालकों पर कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए।