18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोवैक्‍सीन का टीका 5 मई से लगाना प्रारंभ किया जाएगा | 18 se 44 varsh aayu samuh ke logo ko covaccine ka tika 5 may se pagana prarambh

18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोवैक्‍सीन का टीका 5 मई से लगाना प्रारंभ किया जाएगा

आयु समूह के लिए ऑनलाईन प्री बुकिंग कराकर एसएमएस दिखाने पर ही टीका लगेगा

18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोवैक्‍सीन का टीका 5 मई से लगाना प्रारंभ किया जाएगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को कोवैक्‍सीन का टीका 5 मई बुधवार से लगाना प्रारंभ किया जाएगा। टीके केवल उन्‍हीं हितग्राहियों को लगाए जाऐंगे जिन्‍होने ऑनलाईन प्री बुकिंग कराकर स्‍पाट बुकिंग करा ली है। पात्र हितग्राहियों को ऑनलाईन प्री बुकिंग संबंधी एसएमएस अपने मोबाईल पर दिखाना होगा । इसके आधार पर पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा।

रतलाम जिले  में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों के टीकाकरण के लिए दिनांक 5 मई और 6 मई के लिए आईएमए हॉल गौशाला रोड रतलाम निर्धारित किया गया है। प्रत्‍येक दिन अधिकतम 100 पात्र हितग्राहियों की सीमा निर्धारित की गई है। आयु के संबंध में पात्र हितग्राही का जन्‍म दिनांक 31-12-2003 के पहले होने की दशा में ही टीकाकरण किया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post