विधायक ने किया कोविड केयर सेंटर, समेत क्षेत्र का दौरा, दिए आवश्यक कार्यवाही निर्देश | Vidhayak ne kiya covid care center samet shetr ka doura

विधायक ने किया कोविड केयर सेंटर, समेत क्षेत्र का दौरा, दिए आवश्यक कार्यवाही निर्देश

क्ष्रेत्र में संक्रमण दर कम करना ही हमारी पहली प्रथमिकता : डॉ पांडग्रे

विधायक ने किया कोविड केयर सेंटर, समेत क्षेत्र का दौरा, दिए आवश्यक कार्यवाही निर्देश

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने रेल्वे हॉस्पिटल आमला में संचालित कोविड केयर सेंटर समेत आमला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया । इस  दौरान  कोविड केयर सेंटर  आमला एवं ग्राम पंचायत रतेडाकलां में कोरोना से संक्रमित  मरीजों के साथ ही होम आइसोलेशन में अपने घर इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। 

विधायक ने किया कोविड केयर सेंटर, समेत क्षेत्र का दौरा, दिए आवश्यक कार्यवाही निर्देश

*निभाया चिकित्सक होने का फर्ज किया कोविड केयर  सेंटर का सघन दौरा ,दिए उपचार सम्बंधी सुझाव*

डॉ योगेश पंडाग्रे ने  कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान कॅरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव भी दिए एवं मरीजों को  मानसिक रूप से दृढ़ता के साथ करोना से लड़ने का आवाहन किया

एव कोरोना के उपचार के  लिए जरूरी उपकरणों एव अन्य आवश्यक  सामग्री के बारे में जानकारी ली। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को आवश्यक दवाइयों की जानकारी भी दी

*संक्रमण रोकना पहली प्राथमिकता*

डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने दौरे में अधिकारियों से चर्चा कर क्षेत्र में संक्रमण दर को कम करने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए आवश्यक हर कदम उठाने को कहा। एवं कोविद केयर सेंटर में  सुविधाओं ,जल्द से जल्द संक्रमित  की पहचान एवं उपचार सैनिटाइजेशन एवं बाहर से आ रहे लोगों के क्वॉरेंटाइन एवं अन्य विषयों पर व्यापक चर्चा की गई इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन  अधिकारी एमएल त्यागी तहसीलदार नीरज कालमेघ जनपद सीईओ दानिश अहमद खान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक नरवरे नगर पालिका अधिकारी बीएल पवार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे 

*शत प्रतिशत गेंहू उपार्जन के निर्देश*

जनपद पंचायत आमला में तहसीलदार एवं उपार्जन प्रभारी  को जिन जिन समितियों में कोरोना के कारण खरीदी प्रक्रिया पिछड़ी है, वहाँ तेजी लाकर शत प्रतिशत किसानों का गेहूं उपार्जन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्राम सरपंच इंद्रा आनंद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव,हरि यादव,अशोक नागले,प्रदीप ठाकुर,राजेश पंडोले,गोपेन्द्र सिंह,उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments