विधायक ग्रेवाल पहुचे सरदारपुर गैहुॅ उपार्जन केन्द्र, किसानो एवं अधिकारियो से की चर्चा | Vidhayak grewal pahuche sardarpur gehu uparjan kendr

विधायक ग्रेवाल पहुचे सरदारपुर गैहुॅ उपार्जन केन्द्र, किसानो एवं अधिकारियो से की चर्चा

विधायक ग्रेवाल पहुचे सरदारपुर गैहुॅ उपार्जन केन्द्र, किसानो एवं अधिकारियो से की चर्चा

सरदारपुर - समर्थन मूल्य पर गैहुॅ खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्र सरदारपुर पर किसानो को हो रही समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल बुधवार को उपार्जन केन्द्र पर पहुॅचे। इस दौरान विधायक ग्रेवाल द्वारा प्रबंधक कैलाश मारू से किसानो के समक्ष चर्चा की। जिसमे प्रबंधक कैलाश मारू द्वारा किसानो को आश्वस्त किया गया कि जिन किसानो के टोकन ऑनलाईन हो गए एवं जिनका नाम चस्पा की गई सुची मे शामिल है उन सभी किसानो का गैहुॅ तोला जाएगा। इसके पूर्व दिनांक 15 मई को भी खरीदी केन्द्र का पोर्टल बंद हो चुका था जिसे विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जिले के उच्च अधिकारियो से चर्चा कर पुनः पोर्टल प्रारंभ करवाकर गैहुॅ तुलाई का कार्य प्रांरभ करवाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post