गंधवानी विधायक उमंग सिंघार पर की गई एफ.आई.आर. वापस लिये जाने की मांग
धार/टाण्डा (यश राठौड़) - विगत 16/05/2021 को उमंग सिंघार गंधवानी विधायक के शाहपुरा स्थित बंगले पर महिला द्वारा की गई। आत्महत्या में विधायक पर जो प्रकरण दर्ज किया गया वह गलत है। इस संबध में आज दिनांक को पूर्व वन मंत्री, गंधवानी विधायक प्रतिनिधि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी अशोक मांझी के नेतवर्त में टाण्डा थाना प्रभारी विजयी वास्केल जी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें उक्त प्रकरण दर्ज किया गया है वापस लेने की मांग की गई क्योकि महिला के अंतिम पत्र (सुसाईड नोट) में विधायक पर कोई उल्लेख नही किया गया है एंव उनके पुत्र एवं माताजी द्वारा भी विधायक के समर्थन में होकर ऐसी किसी आंषका से इंकार कर रहे है फिर भी सिंघार पर भाजपा सरकार द्वारा राजनितीक द्वेषता रखते हुवे गलत झुठा प्रकरण लगाया गया जो पूर्णतः राजनिति से पे्ररित है। उक्त प्रकरण वापस नही लिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि टाण्डा सुनील जी राठौड़ लक्की ठाकुर युथ कांग्रेस महा सचिव राहुल मांझी युथ कांग्रेस अध्यक्ष उमेश टवली विपिन जैन मुकेश राठौड़ कमलेश सिंघार पप्पू शर्मा सागर पिपलाज ज्ञापन का वाचन सुमित माहेश्वरी ने किया।