वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में मनाया गया नर्सिंग डे, स्पेशल गुलाब का फूल देकर बाटी खुशियां | Varishth adhikariyo ki mojudgi main manaya gaya nursing day

वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में मनाया गया नर्सिंग डे, स्पेशल गुलाब का फूल देकर बाटी खुशियां

वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में मनाया गया नर्सिंग डे, स्पेशल गुलाब का फूल देकर बाटी खुशियां

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार, देश में कोरोना काल इन महत्वपूर्ण दिनों में बहुत बढ़ता हुआ जा रहा है ।उसी के माध्यम अनुसार जिला अस्पताल स्टाफ डॉक्टर नर्स परिश्रम के साथ आगे की ओर कोरोना जैसी महा भयानक बीमारी के लिए जिला अस्पताल भी संक्रमण मरीजों के लिए खात्मा बनता हुआ जा रहा है।उसी प्रकार जिले के सभी वरिष्ट अधिकारी  dsp मोतीलाल कुशवाह dsp महिला डेस्क अधिकारी पूनम थापा csp आंनद रॉय ट्रैफिक पुलिस प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार ,si नागेंद्र शर्मा asi गौरी शंकर यादव आरक्षक गौरव मिश्रा जितेंद यादव सतेंद्र यादव सतेंद्र सिंह फिरोज खान दीपक पांडे सुरेंद्र सिंह चौहान आदि अधिकारी गण पुलिस जवानों ने जिला चिकत्सालय नर्स स्टॉप की  कार्य प्रणाली को देखकर वरिष्ट अधिकारियो की तरफ से सम्मान के साथ गुलाब के फूल भेंट कर उनकी कार्य प्रणाली की जमकर प्रसंसा की । साथ ही उन्हें कोरोना जैसी महा बीमारी को खत्म करने के लिए हॉस्पिटल में जमकर स्टाफ की तारीफो के साथ उन्हे डटकर बीमारी का सामना करने के लिए जागृति किया गया।  

वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में मनाया गया नर्सिंग डे, स्पेशल गुलाब का फूल देकर बाटी खुशियां

साथ ही सभी स्टॉप को संयम बनाकर कार्य करने की अपील भी की।

इस अवसर पर जिला अस्पताल की वरिष्ट नर्स स्टॉप के द्वारा पुलिस विभाग की इस कार्य शैली की भूरी भूरी प्रसंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post