श्री शिव महापुराण का आयोजन मारीशस द्वारा | Shri shiv mahapuran ka ayojan marishas dvara

श्री शिव महापुराण का आयोजन मारीशस द्वारा

श्री शिव महापुराण का आयोजन मारीशस द्वारा

शाजापुर (मनोज हांडे) - परम पूजनीय श्री पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले महाराज के श्री मुख से मारीशस द्वारा दिनांक 30 मई 2021 को समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक सात दिवसीय शिव महापुराण का आस्था चैनल फेसबुक यूट्यूब पर आयोजन होगा शिव महापुराण का लाभ लिया जा सकता है कथा ही नहीं कोई भी यादी व्याधि बीमारी वह समस्या का निवारण भी श्री पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा कथा के बीच बीच में बताया जाता है उसे करने से बहुत लाभ होता है कथा श्रवण करने मात्र से ही बहुत लाभ होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post