शासकीय हॉस्पिटल में डॉ हीरालाल अलावा ने संकट के समय में भेंट
मनावर (पवन प्रजापत) - विधानसभा मनावर में विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र मनावर को अपने जन्मदिन के दिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए संकट के समय में तोहफा दीया है। जन्मदिन के दिन शासकीय अस्पताल में मरीजों के नाम करते हुए उन्हें भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए विधायक निधि से चार जंबो कूलर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान को भेंट किए। इस अवसर पर डॉ हीरालाल अलावा द्वारा अपने जन्मदिन पर फ्लेक्स ,किसी भी प्रकार का विज्ञापन एवं समारोह नहीं मनाने की सभी से अपील की गई थी। उक्त कार्यक्रम में एसडीएम राहुल चौहान तहसीलदार , जीएस धर्वे,जितेंद्र भावसार, डॉक्टर केसी राने, समस्त डॉक्टर अस्पताल स्टाफ के साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी,अयाज अगवान ,देवेंद्र दरबार, केदार पाटीदार ,करण सिंह दरबार, जय प्रकाश सेन ,सुनील इसके ,प्रेम पटेल ,सुखदेव , नर्गेश , लोक जन कल्याण समिति जिला अध्यक्ष सुनील स्टार चौहान ,किशोर सूर्यवंशी बडवानी सहित गणमान्य नागरिकों पत्रकार भी उपस्थित थे । इसके साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में बाकानेर स्वास्थ केंद्र पर ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीनें दी।