नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज बालाघाट नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में हमारे आयुष मंत्री रामकिशोर कावरेजी के साथ शामिल हुआ। यहां कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा, कोरोना मुक्त शहर बनाने और आने वाले बारिश के समय में कोई अन्य रोग ना फैले इसके लिए नगर में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्था बनाए रखने के विषयक उपस्थितजनों को संबोधित किया।
अभी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों वैक्सिनेशन होना अभी बाकी है, उनके लिए कार्ययोजना तैयार कर वार्ड अनुसार वैक्सिनेशन करवाया जाएगा। मेरा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से निवेदन है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना वैक्सिनेशन करवाएं। साथ ही टीकाकरण सेंटर को बढ़ाने के लिए भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।आप सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि सुरक्षा मंत्र दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन करें और यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।
इसलिए याद रहे टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से बचने के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है।