सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भाप मशीन का वितरण | Sabhi anganwadi kendro main bhap machine ka vitran

सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भाप मशीन का वितरण

सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भाप मशीन का वितरण

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - कोरोना से लड़ेंगे, नहीं रुकेंगे कुछ इसी तरह के ध्येय वाक्य को लेकर सेवा ही संकल्प ग्रुप के सयोजक  मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह उईके व ग्रुप सदस्य चल रहे हैं। व लगातार इस कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे हैं। ग्रुप सदस्य  ने  बताया की जिस तरह संभावना व्यक्त की जा रही है की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरा हो सकती है।इसलिए  विचार किया कि क्यों ना अभी से उसकी तैयारी की जाए। इसलिए उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर भाप हेतु स्टीम पॉट देने का मन बनाया  ग्रुप सदस्यों द्वारा शहर के सभी 168 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को भाप लेने हेतु स्टीम पॉट ,सेक्टर प्रभारी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को  च्यवनप्राश प्रदान किया गया। 

उन्होंने बताया इससे ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में न केवल बच्चों को भाप दी जा सकेगी बल्कि अन्य लोग भी आंगनवाड़ी जाकर इसका लाभ ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ साथ वह आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को जो कि  कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से चवनप्राश के डब्बे भी प्रदान कर रहे हैं। व यह कार्य नित्य प्रति चालू है।


सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भाप मशीन का वितरण


Post a Comment

0 Comments