जिला युवा कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पर दर्ज FIR वापस लेने युवा कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपा।
उमेश चौहान कार्यवाहक अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस छिंदवाड़ा के नेतृत्व में श्री कमलनाथ जी के ऊपर दर्ज FIR वापस लेने, कोरोना मृतक परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की गई एवं मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, ग्रहमंत्री से इस्तीफे की मांग की गई अन्यथा युवक कांग्रेस आगामी समय में उग्र आंदोलन करेगी। उमेश चौहान कार्य अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस छिंदवाड़ा रोहित बैस जिला उपाध्यक्ष पिंचू बैस विधानसभाध्यक्ष, एकलव्य अहाके जिला महासचिव, अनुराग सराठी,देवु डेहरीया, धीरज सूर्यवंशी सोशल मीडिया छिंदवाड़ा उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada