पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं अमरवाड़ा विधायक के सहयोग से गरीबो को निशुल्क राशन किट वितरित की जा रही | Purv mukhyamantri sansad evam amarwada vidhayak ke sahyog se garibo ko nishulk rashan kit vitrit

पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं अमरवाड़ा विधायक के सहयोग से गरीबो को निशुल्क राशन किट वितरित की जा रही

पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं अमरवाड़ा विधायक के सहयोग से गरीबो को निशुल्क राशन किट वितरित की जा रही

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - कोरोना महामारी के चलते लोगो की लगातार मदद की है ओर उसी कड़ी में अभी भी ग्रामीण क्षेत्रो में गरीबो को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है राशन में दाल, चावल,आटा,तेल,नमक, शक्कर , आदि विभिन्न खाद्य सामग्री लोगो दी जा रही है हर्रई नगर परिषद के अंतर्गत ग्राम उमरी,राबरा खुर्द में राशन वितरित किया गया। जिसमे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया एवं कांग्रेस नेता प्रेम साहू द्वारा सामग्री वितरण की गई।जिसे पाकर ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ का आभार व्यक्त किया।


पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं अमरवाड़ा विधायक के सहयोग से गरीबो को निशुल्क राशन किट वितरित की जा रही

Post a Comment

Previous Post Next Post